दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी देखने को मिल रही है. चुनाव के पहले ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नई-नई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए अपनी दो योजनाओं के बारे में जानकारी दी है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगो के लिए हम बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. अभी हाल ही हमने दो योजनाओं का ऐलान किया था. पहली महिलाओं के लिए 2100 रुपए मुख्यमंत्री सम्मान योजना और तो वहीं 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा.
दिल्ली वालों को ही मिलेगा योजना का लाभ
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का लाभ सिर्फ दिल्ली के मतदाताओं को ही मिलेगा. हमारी टीम आपके घर आएगी और आप उस टीम को आप अपना निर्वाचन कार्ड ज़रूर देना. अगर आपका नाम मतदाता सूची से नाम कट गया है, तो हमारी टीम को बता देना हम आपका नाम जुड़वा देंगे.
केजरीवाल ने कहा कि कल हम लोग इस योजना के तहत रजिस्टेशन कर योजना को शुरू करेंगे, रजिस्टेशन के लिए मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं, कि वो हमारी कमियां बताएं मैं उनके सुधार करूंगा.
केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे गाली देने से कुछ नहीं होने वाला है, दिल्ली वालों के लिए काम करो तभी कुछ होगा.
घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन का ऐलान
केजरीवाल ने 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी. केजरीवाल ने कहा था कि अगर चुनाव बाद आम आदमी पार्टी वापस लौटती है तो महिलाओं को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये दिए जाएंगे.
केजरीवाल दिल्ली की सत्ता किसी भी कीमत पर आप के हाथों
![WhatsApp Image 2024-12-23 at 00.49.39_506155d2](https://newsx.fun/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-23-at-00.49.39_506155d2-1024x576.jpg)